Robot Optimus का नया संस्करण और भी बेहतर व उपयोगी
अब इसे बुजुर्गों की देखभाल के लिए किया जा रहा ट्रेंड
टेस्ला का रोबोट ‘ऑप्टिमस’ अब और भी बेहतर किया गया है. एलन मस्क चाहते थे कि उनकी कंपनी का बनाया रोबोट ऑलराउंडर की तरह हो और घर में रोजमर्रा के काम निपटा सके. इसी के चलते ऑप्टिमस को खाना बनाने में भी महारत दिलाई गई है और घर की साफ-सफाई में तो यह बढ़िया काम करता ही है. सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी के रोबोट का वीडियो शेयर करते हुए मस्क ने बताया है कि कैसे ऑप्टिमस सारे घरेलू काम कर करने के साथ खाना भी बना रहा है. एआई-ऑपरेटेड होम असिस्टेंट का ये वीडियो वायरल भी है. इसमें ऑप्टिमस किचन में काम करने, वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करने और ब्रश साफ करने जैसे काम करते दिख रहा है.
मस्क ने इसे अपनी कंपनी का ‘अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट’ बताया है जबकि उनकी कंपनी टेस्ला कारों से लेकर स्पेसएक्स के क्रॉफ्ट और ब्रेन चिप तक बनाती है. जिसे कंपनी ने अब ऑप्टिमस नाम दिया है उसे पहले टेस्ला बॉट का नाम दिया गया था. इस ह्यूमैनॉइड रोबोट का उद्देश्य ही इंसानों को बहुत ज्यादा पसंद न आने वाले कामों को संभालना है. टेस्ला की ऑटोनॉमस कारों में इस्तेमाल होने वाली एआई चिप, विज़न सिस्टम और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम जैसी तकनीकों को मिलकार बना यह रोबोट घरों से लेकर फैक्टरी तक में काम आने लायक बनाया जा रहा है और इसे अब बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए भी ट्रेंड किया जा रहा है. मस्क मानते हैं कि आने वाले समय में ऑप्टिमस आम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा और स्मार्टफोन की ही तरह यह हर किसी के साथ मौजूद होगा.