July 10, 2025
Business Trends

Apple को ऑल्टमैन की सीधी चुनौती

एप्पल के तीन फाउंडर मेंबर्स को भी तोड़कर बना दी है 55 लोगों की टीम जिसे बनाना है प्रोटोटाइप डिवाइस
ओपन एआई की वजह से दुनियाभर में पहचाने गए सैम ऑल्टमैन अब सीधे टेक दिग्गज एप्पल से टकराने चले हैं, वैसे इस टक्कर में उनके सामने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसे खिलाड़ी भी होंगे. दरअसल एआई चैटबॉट चैटजीपीटी दुनिया को देने के बाद अब ऑल्टमैन हार्डवेयर सेगमेंट में उतर रहे हैं. उन्होंने जॉनी इव के एआई स्टार्टअप आईओ का अधिग्रहण करने के लिए लगभग 56 हजार करोड़ रुपए दिए हैं और प्रोटोटाइप डिवाइस बनाने के लिए उन्होंने तीन ऐसे लोगों को भी लिया है जो एप्पल के फाउंडर्स में से हैं और जॉनी इव तो एप्पल की महत्वपूर्ण कड़ी थे ही. सैम ने लगभग 55 लोगों की जो टीम को यह काम सौंपा है उनमें से ज्यादातर एप्पल, माइक्रोसाॅफ्ट, गूगल और टेस्ला से हैं.

आईओ के मुखिया इव ने एप्पल के प्रोडक्ट्स को पुराना बताते हुए कहा कि हमें इनसे आगे कुछ बेहतर बनाना है. टेक एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि एआई इंटीग्रेट कर देने के बाद भी एप्पल एआई-स्पेसिफिक हार्डवेयर वाले मामले में काफी पीछे है. वॉइस असिस्टेंट सिरी के लिए ओपनएआई से पार्टनरशिप भी चल नहीं पाई. ऐसे में सैम की नई योजना एप्पल के लिए चुनौतियां बढ़ाएगी. एप्पल के लिए थोड़ी मुश्किलें इसलिए भी बढ़ सकती हैं क्योंकि इसके चीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सुझाव को सिरे से खारिज करते हुए अपने भारत के प्रोजेक्ट्स को धीमा करने या बंद करने से भी असहमति जता दी इसलिए ट्रंप उनसे कुछ नाराज बताए जा रहे हैं और ट्रंप के साथी एलन मस्क खुद इस दिशा में काफी काम कर रहे हैं.