July 21, 2025
ट्रेंडिंग

Trainee IAS की उम्र तीन साल में सिर्फ एक साल बढ़ी

ट्रेनी आईएएस उम्र भी रोक लेते हैं, हर सटिर्फिकेट में मिल रही गड़बड़ी
पुणे की ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर का पहले तो तबादला वाशिम किया गया और अब उनकी ट्रेनिंग रोक कर उन्हें वापस मसूरी बुलाए जाने की खबर है, साथ ही उनके पुणे स्थित बंगले के आसपास कब्जे को भी खाली कराए जाने की खबर है लेकिन उनके मां और पिता दोनों गायब हैं. इस बीच पूजा को लेकर यह बातया गया कि उनके दिव्यांगता प्रमाणपत्र का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है लेकिन अब न सिर्फ यह पता चला है कि उन्होंने यह प्रमाणपत्र पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल से बनवाया था बल्कि यह भी कि यह सर्टिफिकेट जिस पते के आधार पर यानी राशन कार्ड पर बना वह पता रिहायशी है ही नहीं. इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह भी है कि पूजा खेड़कर की जो ऑडी गलत इस्तेमाल के बाद यातायात विभाग ने जमा कर ली है वह भी उसी बंद हो चुकी कंपनी के नाम है जिस के नाम यह पता यानी प्लॉट नंबर 53, देहू-आलंदी, तलवड़े, पिंपरी चिंचवड़ है. अभी तक यह तो साफ नहीं है कि इस थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का पूजा से क्या कनेक्शन है लेकिन उसी कंपनी के नाम की गाड़ी और उसी पते के इस्तेमाल से यह तो साफ है कि खेड़कर परिवार का इस कंपनी में कोई सीधा इन्वॉल्वमेंट है. इस मामले में सबसे ररोचक तथ्य यह सामने आया है कि जब पूजा के दस्तावेजों की जांच करने जाएं तो पता चलता है कि एक सर्टिफिकेट में उसने उपनी उम्र 30 साल बताई है लेकिन इसके तीन साल के बाद उसने जो सर्टिफिकेट जमा किया है उसमें उसकी उम्र 31 साल बताई गई है यानी तीन साल हो जाने के बाद भी पूजा मैडम की उम्र सिर्फ एक साल बढ़ी है.