July 12, 2025
वर्ल्ड

South African president से ट्रंप ने पूछा, श्वेतों की हत्या क्यों

अमेरिका से मनजी की रपट

आज अमेरिका की सुफ़ेद कोठी में फिर एक हस्ती जलील की गई.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेस्की को बेइज्जत करने के बाद आज नंबर था साउथ अफ्रीका के अश्वेत राष्ट्रपति सिरिल का जिनकी क्लास सदर साहब ट्रम्प ने लगाई.

पहले सिरिल जी को कुर्सी पे बिठाया और फिर बत्ती बुझा कर बाक़ायदा वीडियो पे साउथ अफ़्रीका के अश्वेत समुदाय के नेताओ की भड़कीली स्पीच सुनाई दिखाई जिनमें वो श्वेत किसानों के समूल नाश की बात कर रहे है. ट्रम्प ने साउथ अफ़्रीका के सिरिल को तमाम अमेरिकी मंत्री और नेता आदि के सामने, लाइव टीवी पे लताड़ लगाई और कहा- बताओ, तुम्हारे देश में गोरे लोग बड़ी संख्या में क्यों मारे जा रहे है.

ट्रम्प ने अनेक वीडियो फ़ोटो आदि दिखा कर सिरिल को हक्का बक्का कर दिया. सिरिल ने सफ़ाई दी- कि ये सब नरसंहार मेरी सरकार की नीतियों में नहीं है. ट्रम्प ने अच्छे से हड़काते हुए कहा कि श्वेत लोगों – ख़ास तौर पे बोअर किसान और उनके परिवारों का नरसंहार किसी क़ीमत पे मंजूर नहीं होगा.

ट्रम्प के करीबी एलोन मस्क साउथ अफ्रीकन मूल के है और वो भी इस बैठक में मौजूद थे. साउथ अफ़्रीका में चल रहे इस सामूहिक नरसंहारो के बीच पिछले सप्ताह साउथ अफ्रीका से एक प्लेन भर श्वेत लोग अमेरिका शरणार्थी बनकर आए और उन्हें अमेरिका ने शरण भी दी है.

इंटरनेशनली पॉलिटिक्स में ये शायद पहला उदाहरण है जब किसी दिग्गज सदर ने श्वेत समुदाय की अगुवाई करते हुए किसी अश्वेत नेता को इस तरह सीधे सीधे ललकारा हो. क्या मोदी जी इसी तरह बांग्लादेश के कार्यकालीन पीएम मोहम्मद यूनुस को ललकार सकते है- ऐसा सवाल हर किसी हिंदू में मन में आना स्वाभाविक है!

आज ट्रम्प ताऊ श्वेत समुदाय के पसंदीदा राजनैतिक शख्सियत है और ये इसकी एक और कड़ी है!