Mujeeb फिल्म में शेख हसीना का रोल करने वाली नुसरत गिरफ्तार
भारत बांग्लादेश के संयुक्त प्रयास से हसीना के कार्यकाल में बनी फिल्म के डायरेक्टर थे श्याम बेनेगल
बांग्लादेश की टॉप हीरोइंस में से एक रही नुसरत फारिया को थाईलैंड भागने से पहले ही वहां की पुलिस ने पकड़ लिया है. नुसरत फारिया यूनुस सरकार की आंखों में लंबे समय से खटक रही थीं और पिछले दिनों जब पूर्व राष्ट्रपति हामिद रोतारात थाईलैंड भागे तो यूनुस सरकार को नुसरत के वहीं भागने का अंदाजा था. पिछले दिनों जब वो थाईलैंड के लिए निकलने लगीं तो बांग्लादेशी पुलिस ने उन्हें ढाका में ही गिरफ्तार कर लिया. यूनुस सरकार की पुलिस ने नुसरत पर पिछले साल हुए दंगों के दौरान एक छात्र की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है और इस हत्या में नुसरत के साथ 16 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि जानकार मानते हैं कि नुसरत का अपराध सिर्फ यह है कि उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान पर बनाई गई फिल्म में काम किया है. 2015 से फिल्मों में काम कर रही नुसरत ने ‘आशिकी’, ‘हीरो 420’, ‘बॉस 2’, ‘प्रेमी ओ प्रेमी’ और ‘ऑपरेशन सुंदरबन’ जैसी फिल्में की थीं. 2023 में आई फिल्म बायोपिक ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में उन्होंने शेख हसीना की भूमिका की थी, इस फिल्म को श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था.
भारत और बांग्लादेश के आपसी सहयोग से बनी इस फिल्म से नुसरत को बहुत लोकप्रियता मिली लेकिन यूनुस को उनसे उसी समय से चिढ़ हो गई थी और तख्तापलट के बाद जब शेख हसीना को भागना पड़ा तो यूनुस ने गिन गिनकर उनके सारे समर्थकों से बदला लेने की ठानी, ऐसे में वो शेख हसीना का किरदार निभाने वाले और मुजीबुर्रहमान की बायोपिक में काम करने वाली अभिनेत्री को कैसे छोड़ सकते थे इसलिए उन्हें हत्या के ऐसे मामले का हवाला दिया गया जिसमें नुसरत के साथ 16 अन्य को बताया जा रहा है और मामला एक छात्र की हत्या का है.