July 12, 2025
वर्ल्ड

Turkiye में रुस यूक्रेन शांति वार्ता टूटी, दो घंटे में बैठक खत्म

यूक्रेन ने कहा जो शर्तें रुस ने रखी हैं वो तो धोखे जैसी हैं

चुनाव से पहले ट्रंप यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध रुकवाने को कुछ घंटों का काम बता रहे थे लेकिन पिछले दिनों उन्हें समझ आ गया है कि बात इतनी सीधी है नहीं, यही वजह है कि तुर्किए में जिस शांति वार्ता वाली बैठक में खुद ट्रंप और पुतिन के साथ जेलेंस्की को पहुंचना था वहां इन तीनों में से कोई नहीं पहुंचा और फिर वही हुआ जो होना था यानी पूरी बातचीत दो घंटे में खत्म हो गई और बताया जा रहा है कि इसमें शांति की बात आगे बढ़ने के बजाए तनाव की स्थिति बन गई. हां, इस बैठक का एक नतीजा जरुर निकला है कि दोनों देश यानी रुस और यूक्रेन एक हजार युद्ध कैदियों के लेनदेन पर सहमत हो गए हैं इस बात के बेनतीजा खत्म होने पर यूक्रेन का कहना है कि यदि रुस इतनी सी बात नहीं मान सकता कि बातचीत के दौरान तो युद्ध विराम रहे तो बात का मतलब ही नहीं रह जाता है.

यूक्रेन की तरफ से यह भी कहा गया है कि शांति वार्ता के लिए रुस ने शर्त रखी है कि यूक्रेन बड़े भूभाग से सैनिक हटा ले, इस तरह की शर्त तो सरसर धोखा है. उधर रुस इस बारे में कुछ भी साफ कहने के बजाए कह रहा है कि वह बातचीत के आगे बढ़ने से संतुष्ट है और हम सही दिशा में हैं. अब ट्रंप दूर से ही कह रहे हैं कि हमारे लिए कुछ करने का समय आ गया है लेकिन हकीकत यही है कि उन्हें पहले ही पता चल गया था कि इस वार्ता में समझौते की गुंजाइश कम है बल्कि पुतिन और जेलेंस्की अपने रुख पर अड़े रहे तो अमेरिकी और तुर्की की मध्यस्थता पर सवाल जरुर उठ जाएंगे, यही वजह है कि इसमें न ट्रंप आए न पुतिन ने शिरकत की और इन दोनों के न आने को देख्ते हुए जेलेंस्की ने भी आने का प्लान रद्द कर दिया.