September 10, 2025
वर्ल्ड

Meloni का ऐसा स्वागत, अल्बानिया के पीएम का खास अंदाज

अपनी ज्यादा लंबाई के चलते वे अक्सर झूक जाना पसंद करते हैं ताकि सामने वाला अपनी हाइट को लेकर परेशान न हो

यूरोपियन पॉलिटिकल कमेटी यानी ईपीसी की बैठक में यूं तो 40 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और चूंकि यह समिट तिराना, अल्बानिया में हो रही है तो यहां के प्रधानमंत्री सभी आगंतुकों का स्वागत कर ही रहे हैं लेकिन जिस अंदाज में इडी रामा यानी अल्बानिया के पीएम ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत किया है वह चर्चा में है. दरअसल दोनों देशों के बीच संबंध काफी अच्छे हैं और जब मेलोनी यहां पहुंचीं तो पहले से स्वागत के लिए तैयार खड़े रामा के पास उन्होंने छतरी देखी तो कार से उतरते हुए उन्होंने अपने अंगरक्षकों को छाता लेने से मना कर दिया.

बना लिहल्की बौछारों के बीच मेलोनी ने रेड कार्पेट पर कदम रखा और वैसे ही इडी रामा एक घुटने पर टिक कर उनके स्वागत में विशिष्ट अंदाज में नजर आए. दरअसल रामा अपने लंबे कद के चलते बढ़िया बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे हैं और अपनी नेशनल टीम तक से खेल चुके हैं. दूसरा यह कि बेहद भावुक और कलाकार ह्दय वाले रामा दरअसल प्रोफेशनल आर्टिस्ट बतौर ही काम करने फ्रांस जा चुके थे और राजनीति में उतरने के इरादे कम ही थे. ऐसे में मेलोनी और इटली के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उन्होंने यह अनूठा तरीका चुना. यह बात अलग है कि रामा के विरोधियों और विपक्ष ने इस बात को मुद्दा बना लिया है और उनका कहना है कि अल्बानिया के पीएम को इटली की पीएम के सामने इस तरह झुकना शोभा नहीं देता. इधर भारत में जब से ये फोटो और वीडियो सामने आए हैं भारत में तो इसे लेकर कई मीम और मजाकिया जोक्स तक चल पड़े हैं.