Turkey की कंपनी सेलेबी से मुक्त हुए भारतीय एयरपोर्ट
भारत के कई बड़े शहरों में ग्राउंड हैंडलिंग का काम तुर्किए की कंपनी सेलेबी के पास था
विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने कई हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग संभाल रही तुर्किए की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर ग्राउंड हैंडलिंग व कार्गो हैंडलिंग से रोक दिया है. सेलेबी कंपनी के पास रैंप मैनेजमेंट जैसे संवेदनशील काम भी थे जो उससे ले लिए गए हैं. साल भर में एक लाख से अधिक उड़ानों और पांच लाख 50 हजार टन कार्गो मैनेज करने वाली यह कंपनी मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स पर काम करती है जबकि पिछले दिनों इस कंपनी के मूल देश यानी तुर्किए ने पाकिसतान को हथयारों सहत कई स्तरों पर खुलकर सहायता दी थी.
अकेले मुंबई में सेलेबी एनएएस के पास 70 प्रतिशत ग्राउंड हैंडलिंग का काम था. तुर्किए को यह एकमात्र झटका भारत की तरफ से लगा हो ऐसा भी नहीं है, 2023 में भारतीय पर्यटकों में से करीब 2.74 लाख भारतीय तुर्की गए थे और पिछले साल यह आंकड़ा 3.5 लाख था लेकिन अब धड़ाधड़ तर्की और अजरबैजान के लिए की गई बुकिंग कैंसल हो रही हैं और तो और ट्रेवल एजेंट तक इन देशों की बुकिग लेने से मना कर रहे हैं.
पिछले साल गए हर यात्री का खर्च 80 हजार रुपए भी मानें तो भारतीयों ने पिछले साल में तुर्किए पर 3000 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन अब अधिकांश भारतीयों ने तुर्की, अजरबैजानयात्रा रद्द कर दी हैं.