July 7, 2025
वर्ल्ड

Islam में चार की इजाजत ये मियांजी पांच निकाह वाले हैं, कौन हैं ये

अमेरिका से मनजी की तहकीकात

एक सवाल- दुनिया का इकलौता वो प्रेसिडेंट या प्राइम मिनिस्टर बताओ जिसकी आज भी दो दो बीवियाँ है- एक साथ दो दो मौजूदा बीवियाँ?
उत्तर है- पाकस्तान के मौजूदा पीएम शाहबाज़ शरीफ . आइए- शहबाज़ शरीफ से जुड़ी इस ग़ज़ब की कहानी का आग़ाज़ करते है. जनाब शहबाज़ शरीफ पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ के छोटे भाईजान है जो पूर्व में पंजाब सूबे के सीएम रह चुके है. शहबाज़ शरीफ की सगी भतीजी मरयम शरीफ इन दिनों पंजाब की सीएम है और बहुत बड़ी टिकटोकिया स्टार है. शहबाज़ शरीफ ने बरस १९७३ में पहला निकाह किया बेगम नुसरत के साथ ! बेगम नुसरत बड़ी मज़हबी औरत है- अक्सर आए दिन सऊदी में दौरे करती रहती है. बेगम नुसरत से शहबाज़ शरीफ ने चार औलादें पैदा की. बेगम नुसरत अब भी शहबाज़ शरीफ की पहली शरीके हयात है. पहली बीवी के साथ शहबाज़ शरीफ ने बीस साल बिताए और फिर बरस 93 में शहबाज़ ने आलिया नाम की एक पाकिस्तानी मॉडल से दूसरा निकाह रचा लिया.इस वक्त शहबाज़ पंजाब के सीएम थे -43 साल के थे. चालीस के पेटे वाले आदमी अक्सर रूमानियत तबीयत के होते है- ये बात अनेक चालीस के लपेटे वाले लोग जानते होंगे.
लाहौर में शहबाज़ ने एक पुल बनवाया ताकि वो आलिया बेगम से मिलने जल्दी उसके मकान पे जा सकें. इस पुल का नाम ही हनी ब्रिज रखा गया – आलिया का हनी शाहबाज़ को बड़ा पसंद जो था.बड़े भाई नवाज़ को आलिया हनी कतई पसंद ना थी और एक साल बाद आलिया को शहबाज़ ने तलाक दे दिया. इद्दत का वक्त पूरा होते ही शाहबाज़ ने तीसरा निकाह रचाया- नीलोफर खोसा से. नीलोफर एक नौकरशाह की लड़की थी किंतु तीसरा निकाह भी लंबा ना चला. इसे भी शहबाज़ ने तलक दे दिया. इस बात इद्दत पूरा होते ही शहबाज़ शरीफ ने चौथा निकाह रचाया कुलसुम नामक ख़ातून से. ये निकाह भी फिट नहीं बैठा और कुछ समय में तलाक हो गया.
इसी दौरान शहबाज़ की दोस्ती तहमीना दुर्रानी से हो गई थी. तहमीना अफ़ग़ानी मूल की ख़ातून है जिसके अब्बा रसूखदार थे- शायद अहमद शाह अब्दाली दुर्रानी के कुनबे के है. तहमीना के पहले दो बार निकाह हो चुके थे- दोनों बार तलाक. तहमीना का शौहर नंबर दो शहबाज़ की विपक्षी पार्टी का नेता था जो तहमीना को मारता कूटता था. तहमीना लाहौर की मशहूर सोशलाइट है- राइटर है- किताब आदि फेमस थी. समाज सेविका तहमीना को पाकिस्तानी शोभा डे मान सकते है. शहबाज़ और तहमीना में गहरी दोस्ती थी.
साल 2003 में शहबाज़ अमेरिका की यात्रा पे आया और न्यू यॉर्क के एक पाकिस्तानी रेस्तरां में पाकिस्तानी लोगों के सामने शहबाज़ ने बताया कि तहमीना से वो निकाह कर चुका है. लोग सकते में आ गए किंतु जब म्या बीवी राजी तो क्या करेगा क़ाज़ी, वो तो है ही निरा पाजी. तब से तहमीना दुर्रानी शहबाज़ की दूसरी लीगल बेगम है. पहली बेगम नुसरत भी मौजूद है. शहबाज़ शरीफ़ एक साथ दो दो बीवियाँ सम्भाले हुए है, मुलुक फौज संभाल रही है. शहबाज़ शरीफ अकेला पाकिस्तानी नेता नहीं है जिसकी एक से अधिक निकाह हुए है. एक स्टडी के अनुसार पास्कतानी संसद में सत्तर प्रतिशत से ऊपर नेता ऐसे है जिनकी एक से अधिक बेगम है. ये हाल पाकस्तान के तब है जहाँ क़ानून है कि पहली बीवी की रज़ामंदी की बिना, शौहर दूसरा निकाह नहीं कर सकता. शहबाज़ ने पाँच पाँच किए है. संसद में अधिकांश मरद मल्टी बीवी वाले है और संसद की औरतें बेहद कर्कश और वाचाल है- ये आपने इस पन्ने के वीडियोज़ में देख ही लिया होगा!
शहबाज़ शरीफ दुनिया के एक ऐसे वज़ीर ए आज़म है जिनके हरम में अभी दो दो अदद बेगम मौजूद है.
पूरी कहानी आपने पढ़ ली. अब वक्त है इम्तिहान का.
शहबाज़ की पाँचवी बेगम के पहले और दूसरे शौहर की पाँच औलादें शहबाज़ शरीफ को क्या कह कर बुलायेंगी-

  • मामू
  • खालू
  • अब्बा
  • चच्चा!