Sikkim को भारत के नक्शे से गायब दिखाया ‘द हिंदू’ ने
मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग ने सोशल मीडिया पर जब आलोचना की तब जाकर मांगी माफी
द हिंदू अखबार अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आ रहा है, इसी अखबार ने पिछले दिनों भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारत के जेट के गिरने की खबर चलाई थाी और बाद में इस खबर को झूठी मानते हुए हटाया था. अब इस अखबार ने भारत का गलत नक्शा एक रिपोर्ट के साथ छापते हुए सिक्किम को गायब ही कर दिया. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने द हिंदू को इस बात के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि इस हरकत से उनका और उनके राज्य सिक्किम वालों ही नहीं बल्कि पूरे देश का दिल दुखा है.
तमांग ने सोशल मीउिया पर लिखा कि पर लिखा कि मेरे संज्ञान में द हिंदू द्वारा 13 मई 2025 के संस्करण में भारत का ऐसा नक्शा प्रकाशित करने की बात आई है, जिसमें सिक्किम राज्य शामिल नहीं है. यह सिर्फ एक चूक न होतब ऐसा गलत नक्शा सिक्किम के लोगों को दुख पहुँचाता है. यह देश की एकता का अपमान है. सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है, व अनुच्छेद 371 एफ के तहत मजबूती से सुरक्षित है. तमांग के सोशल मीडिया पर इस तरह लताड़े जाने के बाद ‘द हिंदू’ ने अनमने तरीके से माफी मांगते हुए बयान जारी किया जिसमें इसे त्रुटि बताते हुए माफी मांगी गई और बताया गया कि ऑनलाइन और ई-पेपर संस्करणों में इसे ठीक कर दिया गया है. सिक्किम 1975 में भारत का 22वां राज्य बना था. अनुच्छेद 371एफ के तहत इसे विशेष सुरक्षा दी गई है.