July 8, 2025
वर्ल्ड

Trump से हाथ मिलाते आतंकी और लुंगी में भागते पूर्व राष्ट्रपति…

दिन ऐसे भी पलट जाते हैं
कहा जाता है कि दिन पलटते देर नहीं लगती और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उतनी ही सटीक बैठने वाली बात है. एक ही दिन में दुनिया ने दो तस्वीरें देखीं जो बाती हैं कि कैसे दिन पलट जाते हैं. पहली तस्वीर बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति की है और दूसरी सीरिया में ट्रंप से हाथ मिलाते जवलानी की. बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद पर यूनुस सरकार का शिकंजा कस रहा था और उनकी जान को तो उसी दिन से खतरा था जिस दिन शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था. जब उन्हें जान का खतरा ज्यादा ही लगने लगा तो उन्होंने थाईलैंड भागने की ठानी और हालात ऐसे बने कि देर रात तीन बजे बुमश्किल शर्ट पहनते हुए लुंगी में ही हामिद को भागना पड़ा.

हामिद पर यूनुस सरकार ने एक हत्या का भी मामला चला रखा है और माना जा रहा था कि उन्हें जल्द ही मृत्युदंड दे दिया जाएगा.हामिद के भागने से सरकार नाराज है और इसकी गाज उन अफसरों पर गिरी है जो हामिद को भागने से रोक नहीं पाए. दूसरी तस्वीर है सीरियाई नेता बन चुके पूर्व आतंकवादी मोहम्मद अल जवलानी की. जवलानी कोई छोटा आतंकी भी नहीं रहा है बल्कि एक समय में अमेरकी सरकार ने ही इस पर दस मिलियन डॉलर का ईनाम रखते हुए पोस्टर्स छपवाए थे कि इस आतंकवादी को रोकिए और जहां भी दिखे सूचना दें. अल कायदा से लेकर आईएसएस और अल नूरा फंट तक में काम कर चुके इस आतंकी से न सिर्फ ट्रंप ने हाथ मिलाया बल्कि उसे और सीरिया को इस बात का तोहफा भी दिया कि सारे अमेरिकी प्रतिबंध हटा लिए. ज्यादा दिन नहीं हुए जब जवलानी जान बचाने के लिए छुपते घूमता था और जब हामिद बांग्लादेश के भविष्य की योजनाएं आलीशान महल से रचते थे लेकिन एक ही दिन में आई इन दो तस्वीरों ने बता दिया कि दिन पलटना क्या होता है.