Kejriwal बोले 35 केस हैं वकीलों के लिए समय बढ़ाएं
देशभर में खुद पर चल रहे मुकदमों की दी जानकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत के पास इस बात के लिए अर्जी लगाई है कि उन्हें अपने वकीलों से मिलने का समय कम पड़ रहा है इसलिए उनका वह समय बढ़ाया जाए जिसमें वे वकीलों से मिलते हैं. अब दिल्ली हाइकोर्ट ने ईडी और तिहाड़ प्रशासन से जानना चाहा है कि वे केजरीवाल की इस नई अर्जी पर अपनी राय दें और बताएं कि इस पर उन्हें किन मुद्दों को लेकर आपत्ति है. केजरीवाल ने यह अर्जी लगाते हुए कोर्ट से कहा है कि उन पर देशभर में 35 मुकदमे चल रहे हैं और इन सारे मुकदमों को लेकर ब वकील उनसे मिलने की कोशिश करते हैं तो समय कम पड़ जाता है. वैसे केजरीवाल पहले भी यह बात कोर्ट के सामने रख चुके हैं और तब भी यही सवाल उठा था कि आखिर इतना पर्याप्त मिलने के बाद भी वकील उनसे बात क्यों नही कर पाते हैं. अब केजरीवाल ने इसी बात की सफाई पेश की है और देशभर में चल रहे उनके मुकदमों की गिनती कोर्ट के सामने रखकर राहत मांगी है.