September 10, 2025
Film

Japan में भी प्रभास का क्रेज, सालार का शानदार कलेक्शन

सालार 2 की शूटिंग भी जल्द शुरु हो जाएगी
प्रभास की फिल्म ‘सालारः 1 सीजफायर’ विदेशों में भी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है और अब तक इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ तक पहुंचा दिया है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार जापान में भी काफी बेहतरीन कर रही है और प्रभास की पॉपुलेरिटी जापान में भी सर चढ़कर बोल रही है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल यानी दूसरे पार्ट पर भी अभी से काम शुरु कर दिया गया है और अगस्त में सालार 2 की शूटिंग भी शुरु कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि सालार 2 में भी स्टार कास्ट लगभग वही रखी जाएगी यानी प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉबी सिम्हा, श्रुति हासन, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी अगली फिल्म में रहेंगे. होम्बले फिल्म्स का इरादा है कि शूटिंग आठ महीने में पूरी कर सालार 2 को अगले साल जल्द से जल्द रिलीज भी कर दिया जाए.