July 18, 2025
Film

Amitabh के बाद अब रजनीकांत की कुली

अस्सी के दशक में लोगों के बीच धूम मचाने वाली अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ के बाद अब 2025 में आप रजनीकांत की ‘कुली’ देख सकेंगे. रजनीकांत और श्रुति हासन इस फिल्म में भूमिकाएं निभा रहे हैं और इसकी शूटिंग हैदराबाद में शुरु हो गई है. इस शूटिंग के शुरु होने से पहले ही श्रुति के पिता कमल हासन ने कहा था कि रजनी और मैं एक ही गुरु के शिष्य रहे हें लेकिन जब हमें समझ आया कि हमारे रास्ते अलग हैं तो हमने इसे स्वीकार कर लिया लेकिन यह भी तय कर लिया था कि हम एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलेंगे. रजनीकांत के साथ पहली बार पर्दे पर आने के अनुभव को लेकर श्रुति हासन भी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपने फैंस के साा यह बात साझा भी की है. शूटिंग शुरु होते ही श्रुति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ‘दिन 1-कुली’. रजनीकांत की यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है, इस बीच वे सलमान के खान के साथ भी एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं.