July 18, 2025
प्रदेश

Madhya Pradesh विधानसभा सत्र पांच बैठक में ही खत्म

19 तक का सत्र पांच जून को ही खत्म

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कहां तो 19 जुलाई तक चलना था और कहां इसे पांच जुलाई को ही खत्म कर दिया गया. शुक्रवार को अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र के अनिश्चितकाल के लिए समापन की घोषणा कर दी. इस बार सत्र को 19 जुलाई तक चलना था और उसमें 14 बैटकें होनी थीं लेकिन सिर्फ पांच बैठकों के बाद ही इसका समापन करना पड़ गया. यह पहली बार नहीं है बल्कि पिछले बीस सालों से ऐसा ही सिलसिला ख्चला आ रहा है कि सत्र कभी पूरा नहीं चल पाता है हालांकि इस बार तो महज पांच बैठकों के साथ इसके खत्म होने ने नया अध्याय जोड़ दिया है. 2004 तक 40 के आसपास तक बैठकें नीयत होती थीं और इनमें यदि कमी भी हो तो भी 30 के आसपास तो बैठकें हो ही जाती थीं लेकिन जब मात्र 14 बैठकें तय हों और उसमें भी सत्र 13 दिन पहले खत्म हो जाए तो समझा जा सकता है कि हमारे विधायक अपने अधिकारेां को लेकर कितने जागरुक हैं. वैसे सरकार का मानना है कि न तो विधानसभा में इतना काम होता है, न विधायकों का कोरम ही हर बार पूरा हो पाता है और न ही विधायक भोपाल में ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, ऐसे में सत्र जल्द समाप्त हो जाना बड़ी बात नहीं है.