September 10, 2025
देश दुनिया

Jammu में ड्रोन हमला, सियालकोट पर बड़ा जवाबी हमला

भारत के ड्रोन्स ने पूरे पाकिस्तान को घेरा, पाकिस्तानी मिसाइलें और ड्रोन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने कर दिए नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान को समझ ही नहीं आ रहा है कि वह भारत के चौतरफा हमलों का प्रतिरोध कैसे करे. इस बीच भारत ने जम्मू पर हुई हमलों की कोशिश के बदले में सियालकोट पर बड़ा जवाबी हमला किया है. पाकिस्तान ने गुरुवार को सुबह से शाम तक बीसियों बार यह कोशिश की कि वह ड्रोन से या अपने फाइटर जेट से भारत पर हमला कर अपने देशवासियों को कुछ तो बताए लेकिन सुबह से रात तक जितने भी मिसाइल या ड्रोन अटैक हुए उन्हें ट्रैक कर खत्म कर दिया गया. इस सिलसिले में पाकिस्तान को अपने एक एफ 16 से भी हाथ धोना पड़ा. दिन भर पूरे पाकिस्तान में ड्रोन हमलों से एयर डिफेंस सिस्टम नेस्तनाबूद होते रहे और स्टेडियम सहित कई जगहों पर आग तक लगी. इससे बैखलाए पाकिस्तान ने शाम होते होते जम्मू को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले शुरु कर दिए. भारतीय वायु रक्षा तोपें कवर फायरिंग करते हुए इन्हें नाकाम कर रही हैं. जम्मू में रुक-रुककर धमाकों की आवाजें आने लगीं तो ब्लैक आउट कर दिया गया है. सांबा कस्बे में तोप के गोले भी गिरे हैं. सीमा से सटे कई इलाकों में ब्लैक आउट करते हुए रात नौ से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट रखने के निर्देश हैं. खबर है कि पाकिस्तान ने राजस्थान के पोखरण और जैसलमेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में मिसाइलों और फाइटर जेट्स से हमले की कोशिशें रात बढ़ते ही तेज कर दी हैं लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सटीकता से इन्हें नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार व तोपों के साथ गोलीबारी बढ़ा दी है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारत ने कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों जो ड्रोन हमले किए हैं उनमें इजराइली हार्पी ड्रोन इस्तेमाल किए गए हैं. जिनसे पाकिस्तान के कई ऐसे क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है जहां नेवी या आर्मी के अफसर रहते हैं. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव लेकर ईरान और सउदी अरब के दूत भी भारत आए हैं, इनमें से ईरान के प्रतिनिधि पाकिस्तान की तरफ से संदेश लेकर आए जबकि सउदी की ओर से भारत की कार्रवाई को सही बताते हुए अब तनाव न बढ़ाने की अपील की गई.