August 13, 2025
Film

IPL ने शाहरुख से ज्यादा भाव अनन्या को दिया

अनन्या के पास सलमान से दो प्रतिशत और शाहरुख से एक प्रतिशत विज्ञापन ज्यादा
आईपीएल में सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट को लेकर मजेदार खुलासा हो रहा है, अब तक इनमें या तो खिलाड़ी अव्वल होते थे या टॉप स्टार कहे जाने वाले कुछ चेहरे जैसे शाहरुख खान या सलमान खान. इस बार आईपीएल ने तस्वीर उलट दी है और इस साल के एंडोर्समेंट में फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सबसे ज्यादा विज्ञापन मिले हैं. अनन्या पांडे को इस आईपीएल में हुए इंडोर्समेंट में से लगभग नौ प्रतिशत मिले हैं जबकि शाहरुख खान उनसे काफॅी पीछे रह गए हैं. प्रतिशत के हिसाब में शाहरुख के लिए कहा जा सकता है कि सिर्फ एक प्रतिशत ही पीछे हैं लेकिन इन इंडोर्समेंट की रकम जोड़ें तो बात करोड़ों के अंतर की हो जाती है.

सलमान खान को आईपीएल इंडोर्समेंट में से 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली है यानी अनन्या से दो प्रतिशत कम. खालाड़ियों में अब भी महेंद्र सिंह धोनी का जलवा बरकरार है जिन्हें टोटल विज्ञापनों में से पांच प्रतिशत हासिल हुए. रिपोर्ट बताती है कि इस बार बाकी खिलाड़ियों को ज्यादा भाव नहीं मिला और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी इसमें ज्यादा हिस्सेदारी नहीं दिखा सके. इस बार किए गए विज्ञापनों में 41 प्रतिशत में कहीं न कहीं फिल्म से जुड़ी हस्तियां थीं जबकि स्पोर्ट्स वालों को मिले विज्ञापनों का हिस्सा 35 प्रतिशत तक रहा.