Fake News चलाने से भी बाज नहीं आ रहा ‘द हिंदू’
बिना पुष्टि ही खबर चला दी कि तीन भारतीय जेट गिराए गए, ड्रॉप टैंक को इनका मलबा बता दिया, बाद में खबर हटाई
पाकिस्तानी मीडिया तो ऑपरेशन सिंदूर के बाद झूठ की फक्ट्री चलाने में व्यस्त है ही, भारत में बैठे पाकिस्तान के पिट्ठू मीडिया वाले भी कम नहीं हैं. भारत की तरफ से की गई स्ट्राइक को लेकर झूठ बोलने के सिलसिले में द हिंदू ने सबसे पहले अपना असली रंग दिखाया और झूठ परोसते हुए कहा कि कम से कम तीन भारतीय जेट पाकिस्तान ने मार गिराए हैं. हद यह कि इसके साथ फोटो के नाम पर ऐसे ड्रॉप टैंक या जेट टैंक के फोटो लगा दिए जो जेट की रेंज बढ़ाने के लिए लगाए जाते हैं और जरुरत पड़ने पर या वजन घटाने के लिए इन्हें जेटिसन कर दिया जाता है या गिरा दिया जाता है. यह अखबार कभी भी भारत की सही तस्वीर दिखाने की कोशिश नहीं करता लेकिन देश के खिलाफ झूठी खबरें तक चलाने में भी परहेज नहीं करता.

fake news factory ‘the hindu’
आज की खबर विजयता एस के नाम पर है जो बता रही थीं कि तीन भारतीय जेट गिरा दिए गए जबकि इसके साथ में लगे फोटो पर इमरान निसार का नाम लगाया गया है. जब लोगों ने गृह मंत्री सहित अन्य लोगों को टैग कर यह बताया कि कैसे यह अखबार पाकिस्तान परस्ती कर रहा है तो द हिंदू ने यह खबर हटाते हुए कह दिया कि इस खबर पर अब तक कोई अधिकृत बयान या ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है इसलिए खबर हटाई जा रही है लेकिन तब तक तो पाकिस्तानी मीडिया ने इसे लहरा लहरा कर भारत को झूठा बताना शुरु कर दिया था. यह पहला मौका नहीं है जब इस अखबार ने भारत विरोधी मानसिकता दिखाई है बल्कि पिछले ही दिनों सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी सुहासिनी हैदर की एक खबर पर तो इस अखबार की डायरेक्टर, शेयरहोल्डर यानी कुछ अंश की मालकिन मालिनी पार्थसारथी ने भी जमकर गुस्सा दिखाया था. हद यह है कि आज सभी आईएएस कोचिंग वाले किसी अखबार को पढ़ने की सलाह देते हैं तो वह यही है और शायद ऐसा इसलिए है कि नए आने वाले अफसरों में भी भारत विरोधी मानसिकता भरी जा सके. अब सरकार ने कहा है कि वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी खबर की जांच कर कार्रवाई करेगी.