July 8, 2025
देश दुनिया

Mizoram, Nagaland को पसंद नहीं आयुष्मान केंद्रों का नया नाम

पूर्वोत्तर के खासतौर पर नागालैंड और मिजोरम में राज्यों को केंद्र सरकार का आयुष्मान केंद्रों का नया नाम पसंद नहीं आ रहा है. विपक्ष की राजनीति करने वाले दलों ने तो इसे मुद्दा ही बना लिया है, उनका कहना है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसा नाम रखना यहां की बहुसंख्य हो चुकी ईसाई आबादी को पसंद नहीं आएगा. स्थानीय आबादी और चर्च की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर शब्द का उपयोग न करने की सलाह इन दोनों राज्यों ने केंद्र को भेजी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले ही साल देश भर के 1.60 लाख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों का नाम बदलने का फैसला लिया था. वैसे कमाल की बात यह है कि दोनों राज्यों ने जिस चर्च की भावनाओं को ध्यान में रखकर मंदिर शब्द पर आपत्ति जताई वह खुद कई जगहों पर अपने चर्चों के नाम का हिंदीकरण इसी तर्ज पर कर रहा है और इसमें माता मरियम मंदिर, प्रार्थना स्थल ही नहीं दिव्य दया तीर्थ जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी बेधड़क कर रहा है. भगवाान, देवता और पादरियों को पुरोहित तो बाकायदा लिखित विज्ञप्तियों में चर्च खुद जारी कर रहा है. पूजन विधि और आराधना जैसे शब्दों से भी चर्च को परहेज नहीं है, ऐसे में सवाल यह है कि मंदिर शब्द का विरोध करने वाले चर्च की आड़ क्यों ले रहे हैं. यदि किसी को नाम पसंद नहीं है तो बजाए किसी की आड़ लेकर राजनीति करने के उन्हें सामने आकर कहना चाहिए कि हम इसका विरोध कर रहे हैं. तर्क यह दिया जा रहा है कि यदि मंदिर शब्द नहीं हटा तो यहां की 90 प्रतिशत आाबादी नाखुश हो जाएगी.