July 6, 2025
और भी

Araku Coffee का जिक्र क्यों किया ‘मन की बात’ में

मोदी ने किया है क्या इस कॉफी के लिए-जयराम रमेश
अपने तीसरे कार्यकाल की पहली ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने आंध्र में उगाई जाने वाली अराकू कॉफी का जिक्र किया और बताया कि इससे आदिवासियों को कितना फायदा हुआ है. पीएम जीआई टैग वाली कई ऐसी चीजों का जिक्र पहले भी कर चुके हें लेकिन अराकू कॉफी का जिक्र कांग्रेस को नागवारा गुजरा, पार्टी की तरफ से जयराम रमेश ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि पीएम अराकू का जिक्र इस तरह कर रहे हैं जैसे यह उनकी पहल की देन हो जबकि इसके लिए पहले नांदी फाउंडेशन ने काम किया और खुद मैंने मंत्री रहते हुए इस पर काम किया. अराकू आंध्रप्रदेश में उगाई जाने वाली कॉफी है जो अपने स्वाद और सुगंध के लिए इतनी मशहूर है कि इसका 90 प्रतिशत उत्पादन तो निर्यात ही हो जाता है. यह विशाखापट्‌टनम की अराकू घाटी में ही पैदा होती है और पीएम ने इसके स्वाद की जो तारीफ की वह भी बिलकुल सटीक थी. अराकू को लेकर कांग्रेस इसलिए भी हमलावर है क्योंकि इसका फायदा टीडीपी की सरकार को होने जा रहा है और टीडीपी तमाम कोशिशों के बाद भी इंडी गठबंधन से नहीं जुड़ते हुए एनडीए के साथ चली गई. जयराम रमेश ने तो अराकू के बहाने मन की बात पर ही प्रश्न खड़े कर दिए और यह भी बता दिया कि वे ही इसके कर्ताधर्ता हें जबकि हकीकत यह भी है कि इसे जीआई टैग 2019 में मिल सका और इससे पहले इसका निर्यात भी इतना ज्यादा नहीं था.