China ने तैयार की कॉर्बन फाइबर से बनी ट्रेन
चीन के किंगदाओ में जल्द ही कॉर्बन फाइबर की बनी ट्रेन सवारियों की सेवा में उपलब्ध हो जाएगी. इसको दुनिया के सामने पेश तो कर दिया गया है लेकिन अज्ञीा इसका जमीनी परीक्षण बाकी है, फैट्री के परीक्षण पूरे कर लेने वाली इस ट्रेन को पारंपरिक ट्रेन से काफी हल्का बनाया गया है और इसके डिब्बे तो पुराने डिब्बों के मुकाबले पचास प्रतिशत तक हलके हैं. चीन का कहना है कि वह इस साल के अंत तक इसकी कमर्शियल रन शुरु करने की योजना बना चुका है और इस ट्रेन से ऊर्जा की खपत में कमी यदि अपेक्षानुरुप रही तो इसके और भी मॉडल्स तैयार किए जाएंगे. इसका नाम ‘सेट्रोवो 1.0’ रख गया है और इसे कॉर्बन स्टार रैपिड ट्रांजिट के नाम से परिवहन उपयोग में लाया जाएगा. चीन का कहना है कि सिफांग रोलिंग स्टॉक कंपनी ने इसे बनाते हुए इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा है कि कॉर्बन उत्सर्जन में यह किस हद तक कमी ला सकती है. इस स्वचालित ट्रेन के आने के बाद चीन कोशिश में है कि वह इन ट्रेनों से 130 टन सालाना कॉर्बन उत्सर्जन में कमी ला सके. अज्ञी इस ट्रेन का 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने के लिए परीक्षण किया जा रहा है.