July 23, 2025
ट्रेंडिंग

Joe Biden चुनावी दौड़ से हटे तो कौन होगा ट्रंप के सामने

जो बिडेन के गुरुवार को हुए ट्रंप से फेसऑफ के बाद अब इस बात पर दांव लग रहे हैं कि क्या वाकई बिडेन ही ट्रंप के सामने चुनाव लड़ेंगे या वे अगस्त में अपनी उम्मीदवारी की वापसी का ऐलान कर देंगे. दरअसल ट्रंप और बिडेन के बीच हुई बहस में दोनों ने एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाए लेकिन इसमें बिडेन की उम्र और उसका उनके प्रदर्शन पर असर भी साफ दिखा. हालांकि ट्रंप और बिडेन की उम्र में महज तीन साल का अंतर है लेकिन फिटनेस के मामले में और रिस्पांस के मामले में ट्रंप हर तरह से भारी पड़े. ट्रंप ने मुकाबले से पहले ही कहा था कि हो सकता है बिडने ड्रग्स लेकर आएं इसलिए मैं चाहता हूं कि उनका हमारी बहस से पहले डोप टेस्ट हो. पिछले कुछ समय में बिडेन जिस तरह से बार बार लड़खड़ाए हैं और भ्रम के शिकार हुए हैं उस पर भी ट्रंप ने निशाना साधा और उनके फिजूल कुछ बड़बड़ाते रहने को भी ट्रंप ने मानसिक स्वास्थ्य से जोड़कर सामने रखा. इसके बाद से ही इस बात पर चर्चा गर्म है कि बिडेन की जगह किसी और को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. चूंकि बिडेन के अधिकतर मामलों को पूरे राष्ट्रपति काल में पीछे से बराक ओबामा ही संभालते रहे हैं इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में बिडेन चुनाव लड़ने से इंकार कर देंगे और ऐसे में मिशेल ओबामा की संभावनाएं सबसे ज्यादा होंगी हालांकि उस हालत में कई उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं जो दावेदारी पेश करें लेकिन मिशेल के लिए काफी संभावनाएं बढ़ जाएंगी.