Bhagwant Mann ने जालंधर में लिया लाखों के किराए का घर
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के आम आदमी भगवंत मान ने जालंधर में रहने के लिए जो 32000 स्क्वेयर फीट का आलीशान बंगला किराए पर लिया है, उस पर बातें हो रही हैं कि आखिर महीने में चार या छह दिन के लिए इतना किराया आखिर सीएम भरेंगे या सरकार. CM मान ने सोशल मीडिया पर इस बंगले को किराए पर लेने का उद्देश्य यह बताया है कि इससे दोआबा क्षेत्र के लोगों को राजधानी नहीं आना पड़ेगा. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव की वजह से जालंधर में घर किराए पर लेने की बात कही थी. भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे पंजाब के लिए यह आम आदमी पार्टी की विचारधारा के विपरीत कदम माना जा रहा है लेकिन जब खुद केजरीवाल खुद करोड़ों के खर्च कर शीशमहल में रहने लगे हों तो मान को वे भी कैसे रोक सकते थे. उन्होंने किराए पर बंगला लेने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “पिछले दिनों मैंने कहा था कि मैं जालंधर में एक मकान किराए पर ले रहा हूँ. मैं आज अपने परिवार के साथ जालंधर में एक मकान में आया गया हूँ. माझे और दोआब इलाके के लोगों को अब चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, उनकी समस्याएँ यहीं से दूर हो सकेंगी. हम लोगों की परेशानी कम करने और सरकार से संपर्क स्थापित करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भगवंत मान ने इसके साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमें वह अपनी पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर और बेटी नियामत कौर के साथ नजर आए. उन्होंने बताया है कि वह अब प्रत्येक सप्ताह दो दिन इस मकान में रहेंगे. बंगले में पाँच बेडरूम हैं. जालंधर शहर में CM मान ने यह बंगला किराए पर लिया है, वहीं की एक विधानसभा पर उपचुनाव हो रहा हैं. CM मान ने बंगला किराए पर लेने के बाद जहाँ कारण लोगों की सेवा बताया है, वहीं इससे पहले वह घर किराए पर का कारण उपचुनाव बता रहे थे.