ED ने कहा महेशबाबू हाजिर हों
जिन डेवलपर्स पर मनी लांड्रिंग के आरोप उनके लिए कभी ब्रांड एंबेसेडर थे
तेलुगु फिल्म अभिनेता और सुपर स्टार महेश बाबू को भी ईडी ने बुलावा भेजा है हालांकि वे अभी सिर्फ गवाही देने के लिए बुलाए गए हैं. दरअसल महेश बाबू नेजिन रीयल एस्टेट कंपनियों के बंा्रड एंबेसेडर बने थे उनमें से कुछ पर पिछले कुछ समय में गड़बड़ियों के आरोप लगे और कुछ पर छापे भी पड़े. खासतौर पर साई सूर्य डेवलपर्स के प्रोजेक्ट ग्रीन मीडोज के लिए भी महेश बाबू ने विज्ञापन किया था. इस कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले में फंसने के बाद हमेश बाबू से कहा गया है कि वे इन सबकों लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने 28 अप्रैल को हैदराबाद के ईडी कार्यालय में पेश हों.
हैदराबाद की कुछ रियल एस्टेट कंपनियों पर निवेशकों को धोखा देने और मनी लांड्रिंग के आरोप हैं, ऐसे में इनसे जुड़े हर व्यक्ति से जानकारी ली जा रही है. चूंकि महेश बाबू ने इनसे बतौर ब्रांड एंबेसेडर या विज्ञापन करने के एवज में पैसा लिया तो अब उन्हें गवाही देने जाना होगा. ED हमेश बाबू से समझेगी कि वे किन शर्तों पर इन कंपनियों से जुड़े थे और उनके पास इन्हें लेकर क्या जानकारी है.