April 19, 2025
Film

Yashraj की ‘महाराज’ और आमिर के जुनैद की लांचिंग रुकी

यशराज फिल्म्स को आमतौर पर पारिवारिक और शादी के माहौल वाली फिल्में बनाने वाले बैनर को तमगा मिल गया है लेकिन ऐसा है नहीं, इस बैनर से कईग् फिल्में निकली हैं जिनमें कुछ विवादास्पद भी हैं. हाल ही में यशराज और नेटफ्लिक्स ने वैष्णव संप्रदाय पर एक फ़िल्म‘महाराज” बना डाली है जिसका आधार ही 1962 के एक केस में यदुनाथ बृजनाथ महाराज को बदनाम करने का था. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद का लॉन्च होना भी फिल्म के साथ ही टल गया है. वैष्णव संप्रदाय ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कोर्ट से फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने की मांग की थी. उच्च न्यायालय ने यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर स्ट्रीमिंग को रोकने का आदेश दे दिया. वैष्णव संप्रदाय का तर्क था कि आमिर खान की पहले भी पीके, थ्री इडियट जैसी फिल्में आई हैं जिनमें सिर्फ हिंदू समाज को बदनाम करने का उद्देश्य था, मुस्लिम समाज की कुरीतियों पर उन्होंने एक डॉक्युमेंट्री तक नहीं बनाई है. फ़िल्म महाराज के निर्माता की दलील है उन्होंने एक किताब से प्रेरणा ली है जबकि वैष्ण संप्रदाय का कहना है कि करसनदास मुलजी और यदुनाथ बृजनाथ केस में कोई भी तथ्य यदुनाथ जी के खिलाफ नहीं था इसलिए जज की भूमिका और उसके बाद लिखी गई किताब, दोनों का ही उद्देश्य संदिग्ध है.