Ari Nagel ने ‘डोनेशन’ से भी बना दिया रिकॉर्ड
मिलिए एरी नेगल से जो मूल रूप से तो गणित के प्रोफेसर हैं लेकिन अमेरिका के ब्रुकलिन निवासी एरी पे पिछले दिनों एक अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है. 48 साल के एरी रविवार को फादर्स डे से ठीक पहले 165 वें बच्चे के पिता बने और जब उन्हें ये खबर मिली तब वे अपनी पहली बेटी टोपाज और बेटे टेलर के साथ समुद्री यात्रा पर थे. अगले एक महीने में दुनिया भर में उनके पांच बच्चे होने की संभावना है जो अलग अलग द्वीपों और दशों में होंगे. आप भरोसा नहीं कर पा रहे हों तो हम आपको याद दिला दें कि बॉलीवुड की एक फिल्म विकी डोनर की याद दिलाना चाहेंगे, समझ लें कि एरी जो हैं वो विकी डोनर के भी प्पा ही हें इस मामले में. विश्वभर में उनकी 165 संतानें हैं और यह रिकॉर्ड उन्हें “स्पर्मिनेटर” का नाम दिलाता है. एरी यह काम मिशन की तरह करते हैं और उनका मानना है कि अगले दो साल वे यह क्रम इसी दर से जारी रखेंगे. उनका कहना है कि वे इस ‘काम’ से 50 साल के होने पर रिटायर हो जाएंगे.
एरी किंग्सबोरो कम्युनिटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और जब उन्हें165वें बच्चे के जन्म की खबर दी गई तो उन्होंने खुशी भी मनाई और उसे फादर्स डे से भी जोड़ा. एरी बताते हैं कि उनके स्पर्म की डिमांड की हालत इसी से समझी जा सकती है कि कनेक्टिकट में हुए 165 वें बच्चे की मां चौथी बार मां बनी है और हर बार एरी ही उसके बच्चों के पिता रहे हैं. वे गर्व से बताते हैं कि उनकी संतानें पूरी दुनिया में फैली हुई हैं. अभी यानी अगले दो महीनों में उनके लिए अमेरिका, कनाडा, एशिया, अफ्रीका और यूरोप से खुशखबरी आने वाली हैं. एरी नेगल ने मीडिया में इस बारे में जानकारियां देखदेखकर इस तरफ मुड़ने के लिए सोचा और इस बात को ज्यादा नहीं सिर्फ आठ साल ही हुए हैं. एरी का मूड तो पचास की उम्र में रिटायर होने का है लेकिन डिमांड इसी तरह बनी रही तो वे अपने निर्णय पर फिर से विचार भी कर सकते हैं.