August 5, 2025
देश दुनिया

Attack In Kashmir चीन की शह और पाक की हरकत

कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घटनाएं फिर बढ़ गई हैं और भारत-पाकिस्तान के रिश्ते इसलिए कभी सामान्य नहीं हो पाए क्योंकि पाकिस्तान थोड़े बहुत अंतराल से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है. पिछले दिनों वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों पर हमले में ड्राइवर सहित 10 तीर्थयात्री मारे गए और 33 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके बाद भारतीय सेना ने जो र्चऑपरेशन किया उससे साफ है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाक समर्थित आतंकी गुटों को चीन से समर्थन मिलना बड़ी वजह है. भारतीय खुफिया एजेंसियों की जानकारियां बताती हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादी को बड़े स्तर पर चीन द्वारा मदद होती है. सीमा पर चीनी सेना के कई ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर हैं जो घुसपैठ में मददगार हैं. ग्वादर में सड़क बनाने के साथ पाक ने चीन की मदद से कई टनल बनाईं हैं. जिनसे आतंकियों को घाटी में भेजने की की कोशिशें होती हैं. पाकिस्तान को ऐसी मदद कर चीन भारत के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ा रहा है. चीन टनल बनाकर पाकिस्तानी समर्थित आतंकवाद को हमले के नए रास्ते दे रहा है. चीन की मदद आतंकियों की घुसपैठ में मदद करती है, बदले में पाकिस्तान को चीन पैसा देता रहता है और भारत के लिए समस्याएं खड़ी करने का कारोबार साथ मिलकर दोनों चलाते रहते हैं. चीनी इंजीनियर और पाकिस्तान सेना सीमा पर बंकर बनवा रही है. पीओके की लीपा घाटी के भीतर चीनी इंजीनियर कुछ बड़े निर्माण कार्य में जुटे हैं. बंकर और सुरगों पर चीन का सबसे ज्यादा ध्यान है जिनके जरिए वह पाकिस्तानी आतंकवाद को प्रोत्साहित कर भारत पर दबाव बनाए रख सके. कुछ ऐसे बंकर हैं जो मामूली मेहनत के बाद सीधे घाटी के भीतर खुल सकते हैं. यह और बात है कि भारीतय सेना की मुस्तैदी ऐसे मंसूबों को सफल नहीं हाेने देती लेकिन हमलों की घटनाएं कभी कभी हो ही जाती हैं क्योंकि पाकिस्तान को चीन की मदद इस हद तक है कि इंफ्रा ही नहीं बाकी सामान में भी पाकिस्तान के आतंकियों को कोई कमी नहीं आती.