Jalianwala Bagh को जायज ठहराने वाले भी मौजूद हैं
जिस हत्यारे के कहने पर मारे गए हजारों लोग उसके परिवार वाले कहते हैं भारतीयों से प्यार था डायर को
अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुए 106 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अब भी हालत यह है कि न तो कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने इसके लिए माफी मांगी है और न ही रानी या राजा ने ही इसके लिए क्षमायाचना की है. यह तब है कि जबकि कुछ ब्रिटिश सांसद लगातार इस बारे में मांग करते रहे हैं और उन्होंने इस बार तो 13 अप्रैल से पहले माफी मांगने की मांग संसद तक में कर दी थी लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती.बि्रटेन में अब भी ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि जनरल डायर के आदेश पर हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के मामले में जनरल डायर निर्दोष था. डायर के ही वंश की केरोलिना डायर ने तो इस पर यहां तक कहा है कि जनरल डायर भारतीयों से प्यार करते थे.
केरोलिन ने अपने पूर्वज जनरल डायर का बचाव ही नहीं किया बल्कि उसने यह तक कह दिया कि जो लोग जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए थे वो तो लुटेरे थे. हालांकि अब केरोलिन के इन बयानों की न सिर्फ निंदा हो रही है बल्कि उससे इस बारे में लगातार सवाल भी पूछे जार रहे हैं लेकिन केरोलिन के ये विचार आज के नहीं हैं बल्कि उसने ये बातें इस दुखद हत्याकांड के सौ साल पूरे होने वाले साल यानी 2019 में भी कही थीं. केरोलिन अकेली ऐसी नहीं हैं बल्कि एक पूरी विचारधारा है जो आज भी ब्रिटिशकाल में भारतीयों पर हुई ज्यादतियों को जायज ठहराने के काम में जुटी हुई है.