April 19, 2025
देश दुनिया

National Herald मामले में जब्त होगी 661 करोड़ की संपत्तियां

राहुल और सोनिया इसी मामले में जमानत पर बाहर हैं

ईडी ने नेशनल हेराल्ड घोटाले वाले मामले में शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया है और इससे साफ हो रहा है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडिया लिमिटेड को लेकर उसका रुख सख्त है. ये मामला नेशनल हेराल्ड वाला वह केस है जिसमें राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया जमानत पर हैं. ताजा नोटिस के हिसाब से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमटेड की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित अन्य जगहों पर जो कीमती संपत्तियां हैं उन्हें जब्त किया जाएगा. मौजूदा हालात में इन संपत्तियों की कीमत अब 661 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है. ईडी के नोटिस के अनुसार नेशनल हेराल्ड के दिल्ली वाले मुख्यालय की भी जब्ती ली जानी है. एजेएल कम्पनी, यंग इंडिया लिमिटेड का हिस्सा है और इसमें शेयर की हेराफेरी और गड़बड़ी की शिकायत पर ही लंबे समय से काम चल रहा है.

यंग इंडिया लिमिटेड में राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी की 76 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. जब्ती के पीछे नेशनल हेराल्ड घोटाला है जिसमें राहुल व सोनिया गांधी पर आरोप है कि उन्होंने इस अख़बार की हजारों करोड़ की सम्पत्ति वित्तीय गड़बड़ियों करते हुए कुछ लाख रुपए में ही ले डाली थी.