Terrorist Attack चलती बस में आतंकी हमले में दस श्रद्धालु मारे गए
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया जिसमें 10 लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं . नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कंदा इलाके में यह अटैक हुआ . रियासी की एसएसपी
मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया . इसके चलते बस खाई में गिर गई . 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए .बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है . यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है . ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं . सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रियासी में हुई घटना पर कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही थी और कई देशों के प्रमुख देश में है, तब यह हमला हुआ है .तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में एक टूरिस्ट बस पर आतंकियों ने हमला किया था . जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले लगातार जारी हैं . घाटी में शांति
और स्थिरता लाने की एनडीए सरका के दावे खोखले हैं .
दोषियों को छोड़ेंगे नहीं: एलजी सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति को लेकर सभी घायलों को स्वास्थ्य सेवा और मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है . इस हरकत के पीछे जो भी लोग होंगे उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी . एलजी ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर में ऐेस किसी भी हमले को बरदाश्त नहीं किया जाएगा और निर्दोष लोगों की अस तरह हत्या कायराना काम है.