Modi Third Term मोदी के साथ 72 मंत्रियों की शपथ, एशियाई नेताओं की शिरकत
अपनी तीसरी पारी की शुरुआत के लिए मोदी ने 72 मंत्रियों को साथ में शपथ लेने के लिए चुना है जिसमें एनसीपी (अजित पवार) पार्टी को छोड़कर एनडीए के कई घटक शामिल हुए हैं. मध्यप्रदेश से चार मंत्रियों को मोदी सरकार में जगह मिली है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों के साथ मंत्री रह चुके ज्यातिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं. मोदी ने हमेशा की तरह ऐन समय तक यह सस्पेंस बनाए रखा और मंत्रियों के नाम के कयास ही लगते रहे लेकिन मंत्रियों की सूची आई तो मीडिया के लिए नया काम यह निकल आया कि वे आगामी भाजपा अध्यक्ष के बारे में कयास लगाए क्योंकि जेपी नड्डा का नाम आने के बाद मीडिया जितने नामों को भावी भाजपा अध्यक्ष बता रहे थे वे सभी मंत्री पद की शपथ लेते नजर आ गए. सबसे ज्यादा नाम शिवराज सिंह का चलायाय जा रहा था लेकिन उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया. आज मोदी के तीसरी वार पीएम पद की शपथ लेने के कार्य्रकम में बॉलीवुड से सांसद बन चुकी कंगना रनौत और सांसद चिराग पासवान के अलावा अनिल कपूर, रवीना टंडन और शाहरुख खान विशेष तौर पर पहुंचे वहीं इस बार मोदी ने विदेशी नेताओं में सिर्फ एशियाई और खासतौर पर पड़ोसी देशों के प्रमुखों को ही प्राथमिकता दी.मालदीव से पिछले दिनों बिगड़े संबंधों और मुइज्जू के कड़े तेवरों के बाद भी उन्हें इस समारो में जगह मिली है. उनके अलरवा मॉरीशस के प्रधानमंत्री और बांगलादेश की पीएम भी शामिल हुईं.