Modi 3- ‘में नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ शब्दों के साथ नया कार्यकाल
प्रधानमंत्री के बतौर तीसरी बार लगातार जैसे ही नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति की दिलाई शपथ पूरी की, इसके साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरु के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसमें अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद उन्होंने संभाला. यदि मोदी के मुख्यमंत्री बतौर ली गई शपथ को भी जोड़ लिया जाए तो मोदी ने अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है क्योंकि चार बार मुख्यमंत्री और तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले वे पहले और एकमात्र प्रधानमंत्री बन गए हैं. मोदी के पूरे केबिनेट ने आज ही शपथ ले रही है और 68 मंत्रियों के साथ यह मंत्रिमंडल निकट भविष्य में किसी विस्तार की संभावना खत्म करते हुए लिया गया है. एक और बड़ा निर्णय लेते हुए भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्री पद पर शपथ दिला दी है, इस बात से साफ है कि पार्टी में अध्यक्ष पद पर अब और कोई दूसरा व्यक्ति आएगा लेकिन यहां भी मोदी ने पेंच फंसा दिया है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा था लेकिन उन्हें भी केंद्रीय मंत्री बनाकर यह साफ कर दिया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मोदी की पसंद कोई ऐसा चेहरा होगा जिसका नाम अब तक इस पद के लिए शायद ही चला हो.