July 21, 2025
वर्ल्ड

Israel ने छुड़ाए 7 अक्टूबर से बंधक चार नागरिक, ऑपरेशन में 200 से ज्यादा हमास वाले मारे गए

इजराइल ने हमास की कैद से अपने 4 बंधक नागरिकों को छुड़ा बिया है. इजराइल का दावा है कि उसकी सेना ने गाजा नुयीरत इलाके में जोरदार फायरिंग के बीच इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक इजराइली सैनिक मारा गया जबकि अलग अलग सूत्रों का कहना है कि 50 से दो सौ के बीच हमास वाले या उनके समर्थकों की जान इस ऑपरेशन में गई है. इजराइल की ओर से जारी बयायन में कहा गया है कि नोवा अर्गामनी, अल्मोग मीर जन, एंड्रेई कोजलोव और स्लोमी जिव नाम के ये बंधक हमास की कैद में 7 अक्टूबर से थे और उन्हें 245 दिन बाद आजादी दिलाई जा सकी है. इजराइल का कहना है कि उसका मिशन बाकी 120 बंधकों को छुड़ा लेने तक जारी रहेगा. इजराइल की ओर से बताया गया है कि नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाए गए इन बंधकों को हमास ने गाजा के नागरिकों के घरों में कैद कर रखा था. हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर इजराइल की आलोचना करने वाले भी कम नहीं हैं कि उसने चार बंधकों को छुड़ाने के लिए इतना बड़ा ऑपरेशन किया और इसमें 200 फिलिस्तीनी मारे गए लेकिन इजराइल अपने रुख पर कायम है कि उसके 120 बंधक जब तक वापस नहीं आ जाते उसकी सेनाएं इस तरह के काम में लगी रहेंगी.