Nitish Kumar को INDI ने पीएम पद ऑफर किया था…
INDI गठबंधन ने नीतिश कुमार को अपने साथ लेने और भाजपा सरकार न बनने देने के लिए प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया था, यह दावा जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने किया है और इसके बाद सियासी हलचल में तेजी हो गई कि यदि इंडी किसी को पीएम पद ऑफर कर रहा है तो बाकी गठबंधन घटकों का क्या रोल है. अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि जेडीयू प्रवक्ता झूठ बोल रहे हैं और हमने ऐस कुछ नहीं कहा लेकिन केसी त्यागी अपनी बात पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि यदि जरुरत हुई तो वे इस बात के सबूत भी पेश कर सकते हैं कि कांग्रेस ने इंडी सरकार बनाने में मदद करने पर नीतिश को पीएम बनने का आमंत्रण दिया था. कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद वाली बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि एनडीए की ओर से उप प्रधानमंत्री पद की बात सामने आई थी और अपने समर्थन के बदले में नीतिश वर्तमान से कुछ ज्यादा चाहते हैं इसलिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं कि इंडी ने तो पीएम बनाने का प्रस्ताव दिया था जबकि यह झूठ है चहीं केसी त्यागी का कहना हिै कि कांग्रेस चाहे तो वे सबूत भी दे सकते हैं कि नीतिश को पीएम पद तक ऑफर किया गया लेकिन वे इंडी के साथ नहीं गए.