Pawan Kalyan ने चिरंजीवी को किया साष्टांग दंडवत
जनसेना पार्टी के नायक और आंध्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पवन कल्याण का एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें वे जीत के बाद अपने भाई और साउथ के सुपर स्टार चिंरजजीवी के घर जाकर उन्हें साष्टांग इंडवत करते नजर इआज रहे हैं. इस मौके पर पवन की पत्नी कोनिडाला अन्ना और उनके बेटे अकीरा भी उनके साथ चिंरजीवी के यहां पहुंचे जबकि चिरंजीवी के बेटे और प्रसिद्ध सुपर स्टार राम चरन पूरी व्यवस्थाएं देखते हुए स्वागत की तैयारियों में रहे और चाचा को देखते ही उनके पैरे छूने लगभग दौड़ते हुए पहुंचे. तीसरे भाई नागा बाबू भी यहीं पहुंचे और फिर तीनों भाइयों, उनके पत्नी बच्चों और मां अंजना देवी ने साथ में ही पवन की जीत का जश्न फूलों की बौछार के साथ मनाया, चिंरजीवी की पत्नी सुरेखा ने पूजन और आरती के सारे इंतजाम पहले ही कर रखे थे और जब पूरा परिवार एकत्र हुआ तो सबसे पहले पूजन और आरती की गई, इसके बाद सभी ने मां के चरण स्पर्श कर आशीष लिश्या और फिर दीवाली के से माहौल में सभी ने फूलों की बारिश के बीच एक बहुत बड़े केक के साथ सभी ने मुंह मीठा किया जिस पर लिखा था ‘हैट्स ऑफ टु कल्याण बाबू’. दरअसल परिवार आज भी एक संयुक्त परिवार की ही तरह रहता है और इतने सारे सुपरस्टार से भरे इस परिवार में यह पहला मौका है कि राजनीतिक तौर पर भी इतनी बड़ी जीत हासिल हुई हो. यही वजह है कि पवन कल्याण की जीत से चिंरजीवी से लेकर राम चरण तक सभी बेहद खुश हैं.