Israel में बंधक सांसदों का मामला तूल पकड़ रहा
इन सांसदों को फिलिस्तीन समर्थक होने और जासूसी के आरोप में डिटेन किया इजराइल ने
इजरायल ने पिछले हफ्ते शनिवार को दो ब्रिटिश सांसदों को हिरासत में लेकर उन पर जासूसी करने और नफरत फैलाने के जो आरोप लगाए थे उस पर अब टकराव की हालत बन चुकी है. दरअसल 5 अप्रैल को ब्रिटिश सांसद युआन यांग और अब्तिसम मोहम्मद इजराइल पहुंचे थे.
इन दोनों को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लेकर अगले कार्यक्रमों से रोक दिया गया था. आन यांग अर्ली और वुडली से सांसद हैं, जबकि अब्तिसम मोहम्मद शेफील्ड सेंट्रल से हैं और दोनों लेबर पार्टी से हैं. ये एक संसदीय दल के साथ लंदन से इजरायल पहुँचे थे. इजरायल के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने इस बारे में तुरंत ही बयान जारी कर कहा था कि इन दोनों आए हुए सांसदों का मकसद सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जासूसी करने और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने का था. अब ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इस कदम को गलत बताते हुए कहा कि इजरायली सरकार समझ जाए कि ब्रिटिश सांसदों से ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ब्रिटेन का कहना है कि वह तो गाजा में सीजफायर, हिंसा रोकने और बंधकों की रिहाई को लेकर काम कर रहा है और ये सांसद भी इसी सिलसिले में इजराइल पहुंचे थे.