July 27, 2025
Business

RBI ने आठवीं बार लगातार नहीं बदला रेपो रेट

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति जारी करते हुए बताया कि रेपो रेट को 6.50 पर स्थिर रखा गया है. आरबीआई ने बाजार को चौंकाते हुए लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करना तय किया है. एमपीसी में अप्रैल में भी यह माना गया था कि रपेो में कुछ तो बदलाव किया जाएगा लेकिन तब भी इसे स्थिर रखा गया था. हर तीन महीने में घोषित की जाने वाली मौद्रिक नीति वर्तमान स्थितियों और भावी प्रोजेक्शन्स को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है और इसमें आरबीआई द्वारा बैंकों के लिए रेपो रेट तय किए जाने से ही बैंकों के ब्याज अदि के निर्णय होते हैं. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर चल रही है और इसमें कोई छेड़छाड़ न करने के उद्देश्य से रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया गया है.