July 19, 2025
ट्रेंडिंग

Kashmir का मोहिनेश्वर मंदिर खाक, यहां बीसियों फिल्मों की शूटिंग हुई

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एक पहाड़ी पर मौजूद डोगरा शासकों का बनवाया 109 साल पुराना मोहिनेश्वर या महारानी के नाम से पहचाना जाने वाला प्रसिद्ध आग से पूरी तरह भस्म हो गया. यह मंदिर पर्यटन के लिए विशेष रहा है और यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी. कुछ समय पहले ही इस मंदिर का जीर्णोद्घार भारतीय सेना ने किया था. राजेश खन्ना-मुमताज का गाना ‘जय जय शिवशंकर’ भी यहीं फिल्माया गया था. बुधवार सुबह जो आग लगी थी उसे मंदिर के पूरे नष्ट होने से वहले बुझाया नहीं जा सका. पुलिस के अनुसार मंदिर में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है लेकिन इसके पीछे आग लगाए जाने जैसी बात भी हो सकती है क्योंकि जिस तरह की जगह पर यह मंदिर है वहां बाकी संभावनाएं कम ही हैं. हालांकि पहली नजर में इसे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मंदिर को बॉलीवुड में पहचान तब मिली जब 1974 में आई राजेश खन्ना-मुमताज की फिल्म ‘आपकी कसम’ का गाना ‘जय जय शिवशंकर’ यहां फिल्माया गया और खूब पॉपुलर हुआ. फिल्म ‘रोटी’, ‘अंदाज’ और ‘कश्मीर की कली’ की शूटिंग में भी यह मंदिर आसानी से देखा जा सकता है.

क्या है इतिहास
यह मंदिर 1915 में भगवान शिव के भक्त और जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह की रानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने साल 1915 में बनवाया था. इसी कारण इसे मोहिनेश्वर शिवालय और रानी मंदिर के नाम से भी जाना
जाता है. उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताया है और कहा है कि यह हमारे इतहास से जुड़ा हुआ मंदिर था, उम्मीद है प्रशासन जल्द ही आग लगने के वास्तविक कारणों को सामने लाएगा.यह मंदिर आस्था का केंद्र होने के साथ ही पर्यटन के
लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है.