April 19, 2025
देश दुनिया

Pamban Bridge ऐतिहासिक रामसेतु का नया साथी

रामनवमी पर प्रधानमंत्री ने देश को किया लोकार्पित, रामेश्वरम-ताम्बरम रेल की शुरुआत

देश में यूं ते हजारों पुल बन गए हैं और यह काम लगातार जारी है लेकिन 6 अप्रैल को रामनवमी पर जिस नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया गया है वह कई मायनों में अनूठा है. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल है. दरअसल माना जाता है कि रामायण में जिस रामसेतु का जिक्र है, जिसका निर्माण रामेश्वरम के पास धनुषकोडी में हुआ था, वह पुराना पंबन ही था. जो नया पंबन ब्रिज बना है वह रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है और वैश्विक मंच पर भारतीय इंजीनियरिंग की विशिष्ट उपलब्धि से कम नहीं है. 550 करोड़ की लागत वाला यह पुल 2.08 किमी लंबा है, इसमें 99 स्पैन हैं तथा इसकी ऊर्ध्वाधर लिफ्ट स्पैन 72.5 मीटर की है, जो 17 मीटर की ऊंचाई तक जाता है.

इसे इस तरह बनाया गया है कि कठोर यह समुद्री वातावरण में लंबे समय तक टिक सके. स्टेनलेस स्टील, सुरक्षात्मक पेंट और वेल्ड किए जोड़ों के साथ इस पुल को अधिक से अधिक टिकाऊ है और कम से कम रखरखाव के हिसाब से बनाया गया है. इसे अभी से दोहरी रेल पटरियों के साथ बनाया गया है. एक विशेष पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग इसे जंग से बचाते हुए लंबे समय तक टिकने में साथ देगी. इस नए पंबन रेल पुल के साथ ही नई रामेश्वरम-ताम्बरम (चेन्नई) रेल सेवा को की भी शुरुआत हुई है.