July 18, 2025
इंदौर

Environment Week : पर्यावरण परिसंवाद सप्ताह का समापन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की फाउंडर डायरेक्टर डॉ श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन द्वारा आयोजित 32 वें वार्षिक पर्यावरण परिसंवाद सप्ताह का समापन हुआ जिसमे संस्था फिक्की-फलो और बड़ी संख्या में प्रयावर्ण प्रहरी महिला पुरुष और युवा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णव विश्व विद्यालय इंदौर के कुलपति प्रो . उपिन्द्र धर के मुख्य आतिथ्य में हुई. सबसे पहले श्री अतुल बगई (IAS)संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम भारत के सेवानिवृत प्रमुख ने ऑनलाइन संदेश दिया, उन्होंने कहा कि वे चकित हैं कि पर्यावरण संरक्ष्ण का इतना सारा काम अकेले जनक दीदी कैसे कर लेती हैं. इस साल का विषय भूमि की बहाली ,मरुस्थलीकरण और सूखे से तेजी से निपटने का आव्हान किया है ,गर्मी का बहुत तेजी से बढ़ना विश्व के लिए खतरा है.
इसके बाद परिसंवाद के 7 दिन के सभी सहभागियों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजनाओं के आधार पर सामूहिक रिपोर्ट के अंश.

1 :सप्ताह की शुरूआत मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्विद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने कहा हमें अपने जीवन के पर्यावरण केन्द्रित करना होगा. डॉ दिलीप वाघेला , जल विशेषग्य डॉ सुधेंद्र मोहन शर्मा, पर्यावरणविद डॉ ओपी जोशी ने हरियाली, पानी का संरक्ष्ण और प्रदूषण की रोकथाम सिखाई.

2 कस्तूरबा ग्राम कालेज की प्रिंसिपल डॉ ऋषिना नातू , सभी छात्राओं व संकाय /स्टाफ और छात्रगण को सस्टेनेबल लिविंग से धरती को निरोग बनाने का संकल्प लिया.
3 प्रो. राजीव संगल ने इंदौर ,स्टाफ, व स्टूडेंट्स शामिल हुए जिसमे प्रदूषण से धरती को होने वाले नुकसान के बारे में एवं मिट्टी पानी व जैव विविधता के संरक्षण,सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निषेध पर चर्चा की. रोहित अग्रवाल और ज्वलंत शाह ने बताया जीरो वेस्ट स्टार्टअप स्वाहा कंपनी से अमरनाथ यात्रा में सोलर कुकिंग लंगर लगाया ,वहां से प्लास्टिक वेस्ट को नीचे लाकर रीसायकल किया आज स्वाहा पूरे देश में पोर्टब्लेयर से लेकर नार्थईस्ट तक अपनी सेवा दे रही हैं.
4 अगले दिन 20 गाँव से आए जैविक किसानों, जैविक सेतु के संस्थापक अम्बरीश केला, नाड़ी वैद्य शेफाली संघल, सोलर ड्रायर सोशल इंटरप्रेन्योर वरुण रहेजा ने जलवायु संकट की त्रासदी से बचने के लिए जैविक खेती को प्रार्थमिकता देनी होगी जैसे विषय पर चर्चा हुई.
5 राहेजा सोलर फ़ूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक वरुण रहेजा ने सोलर ड्रायर को बढ़ावा देने के अपने उदेश्य के बारे में बताया. सुरेखा सोनावने ने अपने स्टार्ट -अप “रेडी तो ईट मिक्स की कहानी सुनाई.

6 श्री वैष्णव मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के डॉयरेक्टर जॉर्ज थॉमस , एम् बी इ के 150 छात्रों व संकाय /स्टाफ के साथ पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अपनी दैनिक जीवन शैली में आदतें प्रकृति के अनुकूल , प्रक्रति को बचाने से भारत माता,धरती माता और गौमाता की जय करेंगे तो स्वस्थ और सम्पन बनेंगे.
7 डॉ उपिन्दर कुलपति प्रो उपिन्दर धर व प्रो संतोष, धर ने कहा हमें अब अवेयरनेस से आगे बढ़कर एक्शन के मोर्चे पर पहुंचना है. पर्यावरण संरक्षण पर सिर्फ आयोजनों की नहीं बल्कि तत्काल सक्रियता की जरूरत है.

श्रीमती विभा जैन (फिक्की फ़्लो इंदौर की अध्यक्ष) ने कहा कि हमें अपने कूड़ेदानों की जांच करनी चाहिए कि उनमें से अधिकांश सूखा कचरा प्लास्टिक से बनता है, जो चिंता का विषय है क्योंकि प्लास्टिक हमारी मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है. हमें उन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए जिसकी हमें जरूरत नहीं है. कचरे को मेडिकल कचरा, इलेक्ट्रॉनिक कचरा आदि के रूप में अलग करने से इसकी रीसाइक्लिंग प्रक्रिया संभव हो जाती है.

फिक्की फ्लो इंदौर के सदस्य व डॉ जयश्री सिक्का ( गुजराती साइंस कॉलेज ), केलटेक लैब के संस्थापक सुशील मलहोत्रा और उनके उपस्थित रहे, जनक दीदी को कैलटेक टेस्ट एंड रिसर्च सेंटर टेस्टिंग और कैलिब्रेशन लैब की और से कैलटेक फर्स्ट ग्रीन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के सचिव समीर शर्मा ने यहाँ उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.