April 19, 2025
वर्ल्ड

Microsoft के कार्यक्रम में फिलिस्तीन समर्थक कर्मचारी का हंगामा

पचास साल पूरे होने की खुशी में रखे गए कार्यक्रम में बोल रहे थे इसके एआई चीफ, तभी महिला भड़की

,माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पचास साल पूरे होने का जश्न रखा. यह ग्रैंड कार्यक्रम अचानक सुर्खियों में आ गया क्योंकि कंपनी की एम कर्मचारी इब्तेहाल अबुसाद ने फिलिस्तीन समर्थन में नारेबाजी करते हुए कहा कि कंपनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को मिलिट्री ऑपरेशंस में इस्तेमाल करते हुए गाजा में लोगों को मारने में मदद कर रही है. महिला ने जम कर नारेबाजी कर डाली और माइक्रोसॉफ्ट, उसके एआई चीफ मुस्तफा सुलेमान, सीईओ सत्य नडेला वगैरह को हत्यारों का समर्थक कह डाला.

जश्न के लिए कंपनी ने कई कार्यक्रमों की लिस्ट बनाई थी और इनके बीच इसके सारे टॉप ऑफिशियल्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात भी करते जा रहे थे, ऐसे ही एक कार्यक्रम में जब एआई को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा था तब अबुसाद ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिस जगह यह सब हो रहा था वहां बिल गेट्स भी मौजूद थे. प्रदर्शनकारी महिला ने न सिर्फ प्रेजेंटेशन दे रहे अधिकारी को सीधे गाजा की हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया बल्कि यह तक कह डाला कि गाजा में हो रही मौतों के चलते कंपनी के हाथों में खून लगाा है. बमुश्किल इस प्रदर्शनकारी महिला को इस जगह से बाहर भेजा गया जहां यह कार्यक्रम चल रहा था. माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 5 अप्रैल 1975 को हुई थी और इसी के जश्न में कई कार्यक्रम आयोजित थे.