Amitabh से सवाल पूछ रहे सोशल मीडिया के यूजर्स
जब निराश अमिताभ मुंबई से लौट जाना चाहते थे दिल्ली, तब मनोज कुमार ने ही उन्हें रोल दिया था
कहा तो यही जाता है कि अमिताभ बच्चन की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच जब वे अपना बोरिया बिस्तर बांधकर दिल्ली जाने वाले थे तब मनोज कुमार ही थे जिन्होंने अपनी फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में उन्हें भूमिका देकर मुंबई में बने रहने को कहा था. चार अप्रैल को उन्हीं मनोज कुमार का निधन हो गया और यह खबर सुबह ही सामने आ गई थी. लोगों को उम्मीद थी कि हर छोटी बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले सुपर स्टार मनोज कुमार के घर भले न जाएं तो भी कम से कम अपनी ओर से अपने हैंडल पर श्रद्धांजलि तो देंगे ही लेकिन अमिताभ को तो मानो खबर ही नहीं थी कि मनोज कुमार नहीं रहे.
सुबह से रात तक उन्होंने इस बारे में कोई पोस्ट नहीं डाली और उसके बाद उनके हैंडल पर पोस्ट आई भी तो इस बात की खुशी जताने की कि उनके बेटे की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम जीत गई. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर अमिताभ से सवाल पूछने वालों की लाइन ही लग गई कि क्या अमिताभ बच्चन अपने मेंटर रहे मनोज कुमार के लिए एक लाइन तक नहीं लिख सकते थे. एक यूजर ने पूछा कि आप अपने बेटे की हेयरस्टाइल की तारीफ से लेकर जियो की शिकायत तक सब सोशल मीडिया पर करते हैं लेकिन अपने ही को स्टार रहे मनोज कुमार के लिए आपके पास एक लाइन भी नहीं है, कमाल है.