July 24, 2025
Business Trends

Indigo से आयकर ने विभाग ने मांगा 944 करोड़ का जुर्माना

कंपनी का दावा गफलत के चलते हुए आदेश हम कानूनी राह लेंगे

देश की प्रमुख एविएशन कंपनी इंडिगो पर आयकर विभाग की तिरछी नजर पड़ गई है, इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को आयकर विभाग ने 944 करोड़ का जुर्माना भरने को कहा है. इंडिगो के इंकम टैक्स में गड़बड़ का यह मामला इस वित्त वर्ष का न होकर 2021- 22 का है. आयकर विभाग ने आयकर अधिनियम की धारा 143(3) का उल्लेख करते हुए इंडिगो पर जुर्माना ठोंका है. हालांकि इंटरग्लोब की तरफ से कहा गया है कि आदेश गलत है और हम इसे कानूनी चुनौती देंगे.

एयरलाइंस ने अपनी तरफ से कहा है कि यह आदेश स्क्रूटनी असेसमेंट से संबंधित है और इसे लेते हुए विभाग ने गलतफहमी से निर्णय लिया हैएयरलाइंस ने अपने शेयर होल्डर्स को बताया है कि जुर्माने से एयरलाइन के रूटीन काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसका व्यापार सुचारू रहेगा. हालांकि इस सफाई के बाद भी शेयर बाजार में इस नोटिस की खबर के बाद इंडिगो का शेयर टूट गया.