Sikandar ईद से पहले हुई दीद और उससे भी पहले लीक
फिल्म रिलीज से पहले ही हो गई लीक, सैकड़ों साइ्टस से हटवाई गई लेकिन तब तक हो चुका था नुकसान
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए कहा गया था कि यह ईद पर रिलीज होगी लेकिन चांद के नजर आने से पहले ही इसको थिएटर में चला दिया गया यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया लेकिन बड़ी चोट तब हुई जब सिनमेाघर तक पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही इसका बढ़िया एचडी प्रिंट लीक हो गया और यह सैकड़ों साइट्स तक पहुंच गई. फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर के बाद सैकड़ों साइट्स से इसे हटाने के लिए कहा भी गया लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.
‘सिकंदर’ का इंतजार करने वालों में से कई तो 600 से ज्यादा साइट्स पर बंट रही इस फिल्म का पहले ही स्वाद चख चुके थे. साजिद नाडियाडवाल के ‘सिकंदर’ को लोगों तक पहुंचने से पहले ही लीक और साइट्स से हटवाने की जद्दोजहद का सामना करना पड़ गया. फिर भी जिन लोगों ने इसे थिएटर में ही देखने की ठानी थी और जो सलमान के बड़े वाले फैंस थे उन्होंने महंगी महंगी टिकट्स लीं कि शायद सलमान का कोई नया अवतार इसमें नजर आ जाए लेकिन न सलमान कुछ नए अंदाज में थे और न उनकी एक्टिंग में ही नयापन था. राजा साहब बनने वाली एक्टिंग पहले भी सलमान कर चुके हैं और यदि ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म के टाइटल से सिकंदर चुराया गया था तो अमिताभ जैसा ही कोई किरदार भी खड़ा हो सकता था लेकिन मुरुगादास ने सारी जिम्मेदारी सलमान के स्टारडम पर डालते हुए जरा भी मेहनत करना पसंद नहीं किया. न गीत, न संगीत और न ही कहानी में ऐसा कुछ दम मिला जो इसकी ढ़ीली ढाली ओपनिंग को सुपर डुपर हिट की तरफ ले जा सके. सलमान के फैंस भले फिल्म की लागत निकलवा दें लेकिन फिल्म एक बड़ी निराशा से ज्यादा कुछ नहीं है और आधी से ज्यादा फिल्म में तो यही पता नहीं चलता कि पर्दे पर सलमान हैं या उनका बॉडी डबल काम कर रहा है. हां, जब जब चेहरा सामने आता है तो जरुर सलमान दिखते हैं लेकिन वहां भी ढलते हुए, बीमारी, लॉरेंस बिश्नोई के दबाव और सबसे बढ़कर उम्र से जूझ रहे सलमान ज्यादा नजर आते हैं. ईद पर माना जा रहा है कि सलमान के फैंस टिकट बिक्री के रिकॉर्ड कायम कर डालेंगे लेकिन खास तौर पर ईद के इंतजार में रोकी गई फिल्म को रविवार को जब रिलीज मिली तो कम से कम पहले दिन तो दर्शकों में उत्साह नहीं दिखा और थिएटर दर्शकों के इंतजार में ही ज्यादा रहे.