Andhra Pradesh में टीडीपी और Orissa में भाजपा की सरकार
लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव की भी मतगणना होने के साथ ही इन दोनों राज्यों में नई सरकार का आना तय हो गया. उड़ीसा में 24 साल सत्ता में रहने के बाद नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता फिसल गई है, उनकी पार्टी बीजेडी 147 में से 51 सीटें ही हासिल कर सकी है जबकि भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 78 सीट पर जीत दर्ज की. यहां नवीन पटनायक 2000 से लगातार सत्ता में बने हुए थे. आंध्रप्रदेश में एनडीए (भाजपा, टीडीपी और जन सेना पार्टी) की सत्ता में वापसी हुई है. टीडीपी ने 175 में से 134 सीटें जीत कर यह तय कर दिया कि अब यह प्रदेश चंद्रबाबू नायडू के हाथों में रहेगा. हद तो यह रही कि मौजूदा सीएम जगन मोहन रेड्डी की वायएसआरसीपी को सिर्फ 12 सीटें मिल सकी हैं. पिछले चुनावों में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी का गठबंधन है.