July 19, 2025
देश दुनिया

Election2024 Results: एनडीए की ही सरकार लेकिन खुशी इंडी को ज्यादा

लोकसभा चुनावों के सीट की स्थिति

भाजपा-240 (-66), कांग्रेस-99 (+47), समाजवादी पार्टी-37(+32), तृणमूल कांग्रेस-29(+7), डीएमके – 22(-2), जेडीयू – 12(-4), राजद 4(+4),

वायएसआर-4 (-18), AAP- 3 (+2), अन्य- 93(-5)

देशभर की सभी लोकसभा सीटों से जीत हार का गणित चुनाव अयोग ने साफ कर दिया है और जो अंतिम नतीजे हैं उनके हिसाब से भारतीय जनता पार्टी बहुमत से 33 सीटें दूर रह गई है हालांकि उसके पूरे गठबंधन ने मिलाकर न सिर्फ बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया बल्कि उससे भी तीस ज्यादा सीटें हासिल कर ली हैं. भाजपा की सूची बता रही है कि उसे 2019 के मुकाबले 63 सीट का नुकसान है जो 303 से घटकर 240 रह गई हैं.कांग्रेस और इंडी ने पिछले चुनाव की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और इसे अच्छा सुधार कहा जा सकता है. हालांकि इंडी का पूरा गठबंधन मिलाकर भी भाजपा के बराबर सीट नहीं ला सका लेकिन समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश और यद्धव ठाकरे शिवसेना ने महाराष्ट्र में सीटें बढ़ाकर इंडी को अच्छा तोहफा दिया और सपा तो सबसे ज्यादा सांसदों वाली सूची में तीसरे नंबर पर आ गई. अब भाजपा को सरकार बनाने के लिए अपने गठबंधन सहयोगियों की जरुरत हो गई है जबकि इससे पहले वह गठबंधन के बिना भी सरकार बना सकने की स्थिति में थी. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में एनडीए को घाटा हुआ है जो उसे भारी पड़ा हालांकि उसने कुछ हद तक इसकी पूर्ति दक्षिण के राज्यों से की है लेकिन घाटा पूरा नहीं हो पाया. वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटें जीत ली हैं और यहां दिग्विजय तक को हार का मुंह देखना पड़ गया.  गुजरात, छत्तीसगढ़, आंधप्रदेश और दिल्ली में भाजपा ने अच्छा किया. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से जीते जबकि राहुल वायनाड और रायबरेली दोनों ही से जीत गए. अमेठी से कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हारना और अयोध्या सीट का समाजवादियों के पास चले जाना भी बड़ी खबर में शामिल रहा.

कौन क्या बोला

सोनिया और खड़गे की मौजूदगी में रुझानों को देखने के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस ने की उसमें राहुल ने कहा कि देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. ये लड़ाई संविधान को बचाने की
थी जिसमें उत्तरप्रदेश ने कमाल किया. जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया. खड़गे ने बीजेपी की कम सीटों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह मोदी की नैतिक हार है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा है कि यह मोदी की हार है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

एनडीए की तीसरी बार लगातार सरकार बनने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय से जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ कहा कि इस आशीर्वाद के लिए मैं समस्त देश वासियों का ऋणी हूं.  देशवासियों ने हम पर विश्वास जताया है. यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना भारत को आत्म निर्भर बनाएगी जिसके लिए हमारे सामने एक महान संकल्प है. विकसित भारत का संकल्प। लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद हमारा हौसला बढ़ाता है. नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। देश को उन्नत्ति के नए मार्ग पर ले जाएंगे.