Election 2024 चार सौ पार के सपने हुए धराशायी
चुनावी मतगणना शुरु होने के साथ ही सबसे पहली बात यही उठ रही थी कि क्या इस बार सारे एक्जिट पोल झूठे साबित होने जा रहे हैं क्योंकि अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक सभी कह रहे थे कि एक्जिट पोल मोदी मीडिया का बनाया हुआ है.
सुबह जैसे ही मतगणना शुरु हुई और रुझान आने शुरु हुए वैसे ही यह तो तय हो गया कि इस बार सभी एक्जिट पोल पूरी तरह गलत नहीं होने जा रहे हैं लेकिन उनके आंकड़े पूरी तरह सही भी नहीं होने वाले हैं. जिन एक्जिट पोल ने एनडीए को 400 पार होते बताया था उन्हें जरुर बड़ा झटका लगा है लेकिन जिन्होंने भाजपा और साथियों को 300 पार कर रुकते हुए बताया था वे सही साबित होने जा रहे हैं.
कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन को अधिकतर दो सौ से कम पर रुकते हुए अधिकतर पोल्स में बताया जा रहा था और शायद फाइनल टैली कुछ ऐसी ही सामने आए. फिलहाल मध्यप्रदेश से तीन खबरें महत्व की हैं कि सभी सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए है, शुरुआती दौर में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ताजा समाचार मिलने तक पीछे चल रहे हैं औार यदि यही ट्रेंड चलता रहा तो ये सीटें हारना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि दिग्विजय को अजेय माना जाता है और छिंदवाड़ा सीट भाजपा की लहर में भी कांग्रेस के साथ रही थी.
हालांकि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कांटे की टक्कर चल रही है और महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर रहा है. 12 बजे तक भाजपा अकेले 240 सीटों पर आगे चल रही है.