August 3, 2025
Business Trends

Reliance ने रुस का तेल अमेरिका को बेचकर बनाए 6850 करोड़

अमेरिका ने भारत और तुर्किए की रिफाइनरीज से खरीदा है यह शोधित तेल

यूरोप की आर्थिक गतिविधियों पर नजर रखने वाली संस्था ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक साल के दौरान रुस से कच्चा तेल लेकर उसे शोधित कर अमेरिका को बेचने भर से 6850 करोड़ रुपए कमाए हैं. सीआरएआई की रिपोर्ट का कहना है कि जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के एक साल में रुस से लिए तेल को रिफाइन कर अमेरिका को बेचने से ही यह कमाई हुई है.

अमेरिका ने भारत और तुर्किए की रिफाइनरीज से यह शोधित तेल खरीदा और अमेरिका की यह खरीद 2.8 बिलियन यूरो से ज्यादा की थी. रिपोर्ट का दावा है कि रुस का तेल भारत से अमेरिका पहुंचने में सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस को ही हुआ है.