July 30, 2025
और भी

Arunachal Pradesh में भाजपा भारी जीत की ओर

लोकसभा चुनावों के नतीजों की प्रतीक्षा के बीच अरुणाचल प्रदेश से भाजपा के लिए बड़ी खबर यह आ रही है कि यहां न सिर्फ वह सत्ता में आ रही है बल्कि भारी जीत के साथ सत्ता हासिल कर रही है.  साठ सीटों की इस विधानसभा में भाजपा के 24 प्रत्याशी तो चुनाव जीत चुके हैं जबकि इतनी ही सीटों पर वे आगे चल रहे हैं, अब तक घोषित परिणामों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी है और यदि यही ट्रेंड रहता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा कि अरुणाचल प्रदेश जैसे भारी समर्थन देते रहे राज्य से सफाया हो जाए. दरअसल 60 सदस्यों वाली इस विधानसभा में से दस सीटों पर तो भाजपा दस सीटों पर निर्विरोध चुने जा चुके थे बाकी पचास सीटों के नतीजे आ रहे हैं जिनसे साफ है कि सत्ताारुढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के ही पास सत्ता का रहना तय हो चुका है.