POK : अधिकृत कश्मीर को पाकिस्ताानी वकील ने बताया पाक से बाहर
पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान से बाहर बता दिया है. दरअसल उन्होंने कोर्ट में सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के कब्जे के कश्मीर से अगवा पत्रकार अहमद फरहद शाह को विदेशी नागरिक बताया है. वकील इमान मजारी हाजिर ने कहा कि अधिकृत कश्मीर विदेशी जमीन है. इसके बाद मूल केस की सुनवाई तो एक तरफ रह गई और हाजिर के बयान को लेकर आलोचनाएं शुरु हो गईं. पाकिस्तान ने कश्मीर के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है जिसे वह आजाद कश्मीर का नाम देता है.
भारत तो हमेशा कहता है कि पीओके हमारा
भारत इस क्षेत्र को पीओके या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहता है. भारत यह कई बार कह चुका है कि पीओके हमारा हिस्सा है और पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है. पत्रकार अहमद के परिवारका दावा है कि सरकार की आलोचना के चलते आईएसआई ने उन्हें उठवा लिया है. उनकी पत्नी उरूज जैनब के अनुसार 14 मई देर रात कुछ लोग अहमद को खींचकर जबरन कार में बैठाकर ले गए. माकिस्तानी सरकार ने इन दावों को खारिज किया है. हाईकोर्ट में सरकार ने जानकारी दी कि अहमद धीरकोट पुलिस कस्टडी में हैं. अहमद की गुमशुदगी की पिटिशन देने वाली हाजिर ने कहा अहमद कश्मीर में ही हैं.